1/18/21

घर पर फेस मास्क कैसे बनाएं

HOME MADE FACE MASKS


सुंदर दिखना कोन नहीं चाहता परंतु आजकल का बढ़ता प्रदूषण धूल मिट्टी से हमारे चेहरे की रंगत को चुरा रहे हैं  जब हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है तो हमारे पास पार्लर जाकर ब्लीच फेशियल करवाने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता और जब सर्दियों में हमारी स्किन रुखी हो जाती है तो चेहरे पर झुर्रियां पड़ने का डर रहता है  परंतुुुु आज हम आपको रूखी त्वचा सेेेेेेे बचने के लिए घर पर है कुछ फेस पैक बनाना सिखाएंगे  इन फेस पैक को लगाकर आप घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं इंंटेक्स का उपयोग करके आप फेशियल वाला वो घर पर पा सकते है
 

 केले वशहद का मास्क

सामग्री :दोचम्मच केलादो चम्मच शहद

मास्क बनाने की विधि: दो चम्मच कुचला हुआ केला और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं 15 मिनट पश्चात धो लें रूखी त्वचा के लिए उपयोगी है केले के पतले सलाई भी काट कर लगा सकते हैं ।  


पपीते का मास्क

सामग्री :पपीते का रस आ,का रस

विधि :  पपीते के रस में आलू का रस मिला लें  डॉक्टर वाली पट्टी को पपीते और आलू के रस में भी में भिगोकर उसे पूरे चेहरे पर ढक दें और ऊपर से मैश किया हुआ पपीते का गूदा आंखों को छोड़कर पूरे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं यह मास्क रूखी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है


हॉट ऑयल  मास्क
सामग्री: बदाम का तेल, जैतून का तेल ,गॉज, डॉक्टरों वाली पट्टी

विधि:  एकचम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल हल्का गुनगुना गर्म करें और उसमें गॉज  भिगोए उस भीगे हुए गॉज को 15:20 मिनट के लिए चेहरे पर ढक दें तेल का तापमान त्वचा अनुसार होना चाहिए
 मास में फेस पैक हमेशा त्वचा के अनुरूप ही होना चाहिए वरना परिणाम भी उल्टे ही मिलते हैं मास्क लगाने के बाद आराम से सो जाना चाहिए मुस्कुराना या बात नहीं करनी चाहिए



बदाम का मास्क

सामग्री :  8-10 भीगे हुए बादाम, 1 टी-स्पून क्रीम एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस

विधि  8-10 बदाम पूरी रात के लिए भिगो दें सुबह  भीगे हुए बदामा को पीस लें . पिसे हुए बदाम में एक चम्मच क्रीम, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर मास्क बनाए  इस मास्क को चेहरे पर लगाएं यह मास्क रूखी त्वचा के लिए अति उत्तम है इस  मास्क का आंखों पर भी लगा सकते हैं इससे आंखों को पोषण मिलता है उन्हें रूखी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है


सावधानियां

  • मास्क और फेस पैक हमेशा त्वचा के अनुरूप ही होने चाहिए वरना इनके परिणाम भी उल्टे मिलते हैं
  • मास्क लगाने के बाद मस्कुराना या बात नहीं करनी चाहिए
 

No comments:

Post a Comment

Hello friends . If you like this post please comment and share .