5/21/22

katori wax kaise karte hai hindi mein


Katori wax kaise kre 

( How to removed facial hair at home wth katori wax) 

कटोरी वैक्स कैसे करें .. आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताऊंगी कि घर में आपको कटोरी वैक्स कैसे कर सकते हैं कटोरी वैक्स क्या है कटोरी वैक्स चेहरे के बालों को हटाने का तरीका तरीका है कटोरी वैक्स से  फेशियल हेयर को हटा सकते हैं वैसे तो फेशियल हेयर हटाने के और भी बहुत से तरीके हैं जैसे कि वैक्स, threading  ,लेजर ट्रीटमेंट और रेजर आदि  लेकिन रेजर  का उपयोग कर करने से करने से चेहरे पर अधिक बाल उग जाते है और लेजर ट्रीटमेंट बहुत हीी महंगा होता है जो हमारे बजट से बाहर होता है परंतु कटोरी वैक्स फेशियल हेयर हटाने का बहुत ही आसान तरीका है जो कि हम घर पर ही कर सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगी कि घर पर कटोरी वैक्स कैसे की जाती है  बाजार में अलग-अलग कंपनी की कटोरी वैक्स उपलब्ध है आप किसी भी कंपनी की कटोरी वैक्स उपयोग कर सकते  है लेकिन अगर आप बाजार से कटोरी वैक्स नहीं खरीदना चाहते तो  आप घर पर भी बना सकते हैं इसके लिए आप मेरी पोस्ट कटोरी वैक्स कैसे बनाएं पढ़ सकते हो

Face wax 


कटोरी वैक्स कैसे करें    -कटोरी वैक्स करने से पहले चेहरे पर थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगा लगा ले और वेक्स् हल्का गरम करो और spactula  की सहायता से चेहरे पर लगाएं एक हाथ से स्किन को हल्का सा खींच कर  दूसरे हाथ से निकाल दें wax की मोटी  लेयर के साथ आपके फेशियल हेयर भी निकल आएंगे यह बहुत ही आसान तरीका है फेशियल हेयर हटाने का

कटोरी वैक्स कितने की आती है 

कटोरी वैक्स का कम से कम प्राइस ₹100 से शुरू होता है लेकिन अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग प्राइस (price )होते है 
सावधानियां

  • कटोरी वैक्स करने से पहले चेहरे पर टेलकम पाउडर जरूर लगा ले ताकि चेहरे का  moisturizer निकल जाए
  • पूरे चेहरे पर एक साथ वैक्स ना लगाएं थोड़ी मात्रा में लगाए और साथ ही निकाल दें wax lyer  के साथ ही आपके फेशियल हेयर( facial hair) निकल आएंगे
  • Wax  बहुत अधिक गर्म ना करें हल्का गर्म वैक्स ही चेहरे पर अप्लाई करें
  • वैक्स करने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या moisturizer जरूर लगाएं .
Bleach se hone wale side effects kaise hataye

Katori wax price on Amazon