Bleach karne ke baad chere ki jalan kaise hataye

 ब्लीच करने के बाद अगर चेहरे पर जलन हो तो क्या करें 


ब्लीच के बारे में आप जानते ही होंगे की ब्लीच चेहरे को सुंदरता प्रदान करने की एक तकनीक है जिसमें कि चेहरे केबालों को चेहरे के रंग के साथ मिलाया जाता है इसमें केमिकल का यूज किया जाता है इसीलिए ब्लीच लगाने पर हल्की जलन होना तो स्वभाविक है ब्लीच को 15 मिनट तक चेहरे पर रखना चाहिए अगर जलन अधिक हो तो ब्लीच को तुरंत ही हटा देना चाहिए  कई लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और ब्लीच करने के बाद उनके चेहरे पर रेडनेस और दाने निकल आते हैं आज मैं आपको इस पोस्ट  जरिए यही बताने वाले हो कि ब्लीच करने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं -ब्लीच करने के बाद चेहरे पर फेस पैक एक-दो घंटे के बाद लगा सकते हैं लेकिन कम से कम 2 घंटे तक स्किन सांस लेने के लिए ऐसे ही छोड़ देना चाहिए कम से कम 2 घंटे तक फेस पर कुछ नहीं लगाना चाहिए


Lacto calamine  : जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव हो उन लोगों को लैक्टो कैलामाइन( lacto calamine)घर में जरूर रखनी चाहिए और जो ब्लीच करे तो उसमें एक्टिवेटर बहुत कम मात्रा में डालें और ब्लीच करने के बाद लैक्टो कैलामाइन की चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें इससे आपके चेहरे पर हुई रेडनेस और दाने जल्दी ही कम हो जाएंगे लैक्टो कैलामाइन चेहरे पर एक दवाई की तरह काम करती है ब्लीच करने के बाद लैक्टो कैलामाइन जरूर लगानी चाहिए


आइस क्यूब ice cube: अगर ब्लीच करने के बाद आपके चेहरे पर खारिश होती है और रेडनेस आ जाती है या फिर दाने निकल आते हैं अगर आपके पास घर में कुछ भी नहीं है लगाने को तो आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं चेहरे पर आइस क्यूब रगड़े इससे आपके चेहरे की जलन में बहुत आराम मिलेगा और ब्लीच से होने वाली जलन कम हो जाएगी 10 से 15 मिनट तक आइस क्यूब को चेहरे पर रगड़ने चाहिए ऐसा करने से आपके चेहरे को आराम मिलेगा


कोल्ड क्रीम cold cream :अगर ब्लीच करने के बाद आपके चेहरे पर हल्की जलन हो  तो आपको थोड़ी कोल्ड क्रीम लेकर चेहरे पर अच्छे तरीके से मसाज करनी चाहिए कोल्ड क्रीम से चेहरे पर होने वाली जलन कम हो जाएगी अगर थोड़े बहुत दाने निकले होंगे तो वह भी बैठ जाएंगे एक्टीवेटर से होने वाली जलन का असर कम हो जाएगा


एलोवेरा जेल aloe vera gel एलोवेरा जेल भी बृज के बाद होने वाली जलन को हटाने में बहुत सहायक उपयोगी है ब्लीच करने के बाद जब चेहरे पर रेडनेस आ जाए और त्वचा बहुत खुरदरी नजर आए तो एलोवेरा जेल  की मसाज फेस पर 15:20 मिनट तक करें ऐसा करने से ब्लीच से होने वाली जलन दूर हो जाती है और चेहरे की त्वचा  smooth हो जाती है


सिट्राजिन टैबलेट citrogen tablet : सिट्राजिन टेबलेट के बारे में तो आप जानते ही हैं यह किसी भी मामूली एलर्जी जलन या खुजली के लिए दी जाने वाली दवाई है अगर आपके चेहरे पर ब्लीच करने के बाद जलन अधिक हो जाती है जो कि आपके बर्दाश्त के बाहर हो जाती है ऐसे में आपको एक सिट्राजन टेबलट ले लेनी चाहिए
 सिट्राजिन की जगह आप एविल टैबलेट भी ले सकते हैं इस से आपको चेहरे पर होने वाली  खुजली और जलन में बहुत आराम मिलेगा और ब्लीच से होने वाले सभी साइड इफेक्ट खत्म हो जाएंगे ब्लीच के बाद चेहरे पर हल्की जलन होना स्वभाविक है दवाई का उपयोग तभी करें यदि जलन बहुत अधिक हो 

नोट: मेडिसन डॉक्टर की सलाह से ही ले

Comments

Popular posts from this blog

HANDS CARE AT HOME

Eyes care tips

थर्मोहर्ब फेशियल क्या हैं thermo facial