5 home made face pack


 त्वचा को सुंदर रखने के उपाय       

सर्दियों मे त्वचा बहुत ही रूखी ओर बेजान दिखने लगती है।लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर हम अपनी त्वचा को सुंदर और सवस्थ रख सकते है।      

  • बेसन का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्चच बेसन मे दो चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाएगा और त्वचा चमकने लगेगी.  बेसन और हल्दी सबसे अच्छा फेस पैक face pack hai
  • उबले चावल का फेस पैक: उबले हुए आलू चावल का पेस्ट बनाकर शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में कसाव आता है  यह बैक पेन 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अधिक उपयोगी है चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाते हैं
  • _एक छोटा चम्मच मुलतानी मिट्टी मे एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर थोड़ा गुलाब जल मिला कर पेस्ट तैयार कर ले ओर चेहरे पर लगाए । ओर सूख जाने पर धो दे ऐसा करने से चेहरे पर चमक आती हैं।
  • गुलाब जल, ग्लिसरीन, और नींबू का रस मिलाकर एक बोतल में भरकर रखेंभरकर रखें रखें और हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे चेहरे पर लगाएं इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और चेहरे पर चमक आती है  मिश्रण को आप एक हफ्ते तक स्टोर करके भी रख सकते हैं
  • कॉफी और शहद का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है कि मैं थोड़ा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो दें इससे त्वचा में निखार आता है

Beauty products

Comments

Popular posts from this blog

HANDS CARE AT HOME

Eyes care tips

थर्मोहर्ब फेशियल क्या हैं thermo facial