2/14/19

थर्मोहर्ब फेशियल क्या हैं thermo facial

Thermo herb facial and mask


धर्मोहरब क्या होता है what is thermo herb 
फेशियल के बारे मे आप जानते होंगे  ये एक फेशियल  होता है।ये झुर्रियां हटाने में सर्वोत्तम फैशियल माना जाता है हैं इस  फैशियल से चेहरे के कील मुहासें ,झुर्रियां साफ हो जाती हैं  ये थर्मोहरब  फेशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की   महिलाओ के लिये बहुत लाभकारी होता है । इससे चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां दूर हो जाती है    

थर्मोहरब फेशियल कैसे करें  (how to do thermo herbal facial at home)

थर्मोहरब फेशियल(thermo-herb facial) करने से पहले से चेहरे को  (deep cleansing)  साफ करें फिर विटामिन (ई) युक्त  cream  से फैशियल किया जाता हैं। 
फैशियल का समय 15-20 मिनट होता है।यदि त्वचा

अधिक रुखी हो तो  1/2 घंटे  मसाज दे सकते हैं इसमें skin toner का प्रयोग नहीं होता है।  इसके बाद भाप (steam) लेकर ब्लैक हैड निकालें और फिर थर्मोहर्ब मास्क लगाएं। 

थर्मोहरब मास्क लगाने की विधि- 
थर्मोहरबमास्क Thermo-herb mask: बहुत सावधानी से लगाना चाहिए 
मास्क लगाने से पहले चेहरे पर क्रीम की एक परत लगा दे ताकि चेहरे पर चिकनाई रहे
Thermoherb
 फिर चेहरे की हेयर लाइन पर रुई (cotton )लगा दें गॉज या पटटी पर आंखों व होंठों की कटिंग कर लें और चेहरे पर लगाएं  और फिर गॉज को  water spray की सहायता से हल्का गीला कर ले  बडे़ बाउल (bowl)मे थर्मोहर्ब डालकर  गुलाब जल के साथ अच्छी तरह मिला कर पेस्ट तैयार कर ले  और  चेहरे पर जल्दी -जल्दी लगाएं  याद रखें कि ये मास्क आंखों के नीचे,बालों और भौंहों(eyebrow) पर न लगाएं  गलती से लग जाए तो तुरंत हटा दें नहीं हटाया तो बाल काटने पड़ सकते हैं और इस पेस्ट को जल्दी-2 लगाएं नहीं तो ये पत्थर बन जाएगा इस मास्क को इतनी सफाई से लगाएं कि ये सूख कर टूटे नहीं 30-35मिनट बाद चेक कर ले कि  मास्क सूख गया है कि नहीं सूख जाने के बाद चारों ओर से स्किन खींच कर मास्क भली प्रकार से हटाएंं इसके बाद चेहरे को स्पंज से साफ कर लें और मॉइस्चराइजर लगाएं 
सावधानियां

  •   थर्मोहरब  मास्क पट्टी या गॉज के साथ ही लगाना चाहिए
  •   मास्क लगाते समय ये ध्यान रखें कि मास्क बालों पर न  लगें
  • थर्मोहरब मास्क लगे होने पर हिलना और बात नहीं करना चाहिए नहीं तो मास्क टूट जाएगा
  • धर्मो हरब मास्क एक महीने में में एक बार ही करना चाहिए

  • थर्मोहरब मास्क लगा कर बात नहीं करनी
Thermoherb mask

 चाहिए क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं
  • धर्मो हर्बल फेस  मास्क बालों पर नहीं लगना चाहिए अगर बालों पर  लग जाए तो जल्दी से साफ कर लेना चाहिए नहीं  तो बाल काटने भी पड़ सकते हैं
  • जिन लोगों को सांस की तकलीफ  हो उन लोगों को  थर्मोहर्ब नहीं करना चाहिए
  • धर्मोहर्ब मास्क लगाते समय हेयर लाइन पर कॉटन का प्रयोग करने से मास्क आसानी से उतरता है।
 फेशियल करने के लाभ (Benefit of thermoherb facial)
Themoherb mask  का उपयोग चेहरे की ढीली पड़ी हुई त्वचा में कसाव लाने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को करना चाहिए  यह फेशियल चेहरे की झुर्रियां और दाग धब्बे हटाने में मदद करता है चेहरे पर चमक लाता है और (Thermo mask for face skin tightening )त्वचा में कसाव लाता है

Click here for original products

 Katori wax kaise kre 
 

No comments:

Post a Comment

Hello friends . If you like this post please comment and share .