Posts

Showing posts from January, 2021

CHERE KE BAL KAISE HATAYE IN HINDI [ FACIAL HAIR REMOVAL IN HINDI]

Image
आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों (unwanted hair) को हटाने के बारे में बताने वाली हूं कई औरतों के चेहरे पर बहुत अधिक बाल होते हैं खास करके अपर लिप्स पर जिन्हें हम कटोरी वैक्स यानी कि फेस वैक्स या फिर धागे  के द्वारा हटाये जाते हैं लेकिन यह बहुत पीड़ादायक होता है आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए चेहरे के बालों को परमानेंट हटाने का उपाय  बताने वाली हूं यह एक घर में ही बनाया हुआ फेस पैक है जो कि अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं इससे आपके चेहरे पर उगे हुए बाल भी हट जाएंगे और और आपकी स्किन को भी फायदा होगा इसका कोई भी साइड इफेक्ट  और नुकसान नही   चेहरे के बाल हटाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका सामान: दो चम्मच गेहूं का आटा, दो चम्मच बेसन, गुलाब जल, नारियल का तेल, दूध , कांच की कटोरी फेस पैक बनाने की विधि : एक कांच की कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चम्मच गेहूं का आटा लें और थोड़ा सा गुलाब जल या फिर दूध डालकर इसका पेस्ट बना ले इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिला है नारियल का तेल चार या पांच बूंद डाल सकते हैं इस पेस्ट को अच्छे से मिला ले यह पेस्ट अधिक पतला या अधिक गाढ़ा न

Bleach karne ke baad chere ki jalan kaise hataye

Image
  ब्लीच करने के बाद अगर चेहरे पर जलन हो तो क्या करें  ब्लीच के बारे में आप जानते ही होंगे की ब्लीच चेहरे को सुंदरता प्रदान करने की एक तकनीक है जिसमें कि चेहरे केबालों को चेहरे के रंग के साथ मिलाया जाता है इसमें केमिकल का यूज किया जाता है इसीलिए ब्लीच लगाने पर हल्की जलन होना तो स्वभाविक है ब्लीच को 15 मिनट तक चेहरे पर रखना चाहिए अगर जलन अधिक हो तो ब्लीच को तुरंत ही हटा देना चाहिए  कई लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और ब्लीच करने के बाद उनके चेहरे पर रेडनेस और दाने निकल आते हैं आज मैं आपको इस पोस्ट  जरिए यही बताने वाले हो कि ब्लीच करने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं -ब्लीच करने के बाद चेहरे पर फेस पैक एक-दो घंटे के बाद लगा सकते हैं लेकिन कम से कम 2 घंटे तक स्किन सांस लेने के लिए ऐसे ही छोड़ देना चाहिए कम से कम 2 घंटे तक फेस पर कुछ नहीं लगाना चाहिए Lacto calamine   : जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव हो उन लोगों को लैक्टो कैलामाइन( lacto calamine)घर में जरूर रखनी चाहिए और जो ब्लीच करे तो उसमें एक्टिवेटर बहुत कम मात्रा में डालें और ब्लीच करने के बाद लैक्टो कैलामाइन की चेहरे पर अच्छी तरह से मस

घर पर ही करे पार्लर जैसा फेशियल Step-By-Step Guide To Giving Yourself A Perfect Facial At Home

Image
        घर में ही करें पार्लर जैसा        फेशियल     घर पर पार्लर जैसा फेशियल कैसे किया जाता है?  फेशियल का अर्थ है  : चेहरे की वैज्ञानिक मसाज जोकि अधिकांश beauty parlour में होती हैं।  सफाई पूर्वक किया गया फेशियल आपके रूप को निखारता है औरअसावधानी से किया गया फेशियल आपकी त्वचा को रोगों का शिकार भी बना देता है फेशियल करते समय  चेहरे की सफाई का अत्याधिक महत्व होता है जिससे त्वचा की सफाई हो जाती है इससे थकावट में राहत मिलती है जब चेहरे पर समस्या होने लगती है फेशियल पर ध्यान जाता है तभी फेशियल उपचार का रूप धारण कर लेता है 25 साल की उम्र के बाद चेहरे का विशेष ध्यान रखना चाहिए फेशियल कैसे किया जाता है (how to do facial at home ) क्लींजर cleanser:  सबसे पहले पूरे चेहरे को क्लींजर से साफ करें हल्की मसाज देकर (1 या 2 मिनट की मसाज ) पूरे चेहरे को कॉटन से साफ करें फेशियल शुरू करने से पहले बालों को अच्छी तरह से बांधकर हेडबैंड लगा लेना चाहिए क्रीम से मसाज: (creams massage )  पूरे चेहरे को ( cleaning)  साफ करने के बाद क्रीम से मसाज की जाती है मसाज का समय 15 या 20 मिनट होता है नीचे दी गई मसाज क्र

घर पर फेस मास्क कैसे बनाएं

Image
HOME MADE FACE MASKS सुंदर दिखना कोन नहीं चाहता परंतु आजकल का बढ़ता प्रदूषण धूल मिट्टी से हमारे चेहरे की रंगत को चुरा रहे हैं  जब हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है तो हमारे पास पार्लर जाकर ब्लीच फेशियल करवाने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता और जब सर्दियों में हमारी स्किन रुखी हो जाती है तो चेहरे पर झुर्रियां पड़ने का डर रहता है  परंतुुुु आज हम आपको रूखी त्वचा सेेेेेेे बचने के लिए घर पर है कुछ फेस पैक बनाना सिखाएंगे  इन फेस पैक को लगाकर आप घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं इंंटेक्स का उपयोग करके आप फेशियल वाला वो घर पर पा सकते है     केले वशहद का मास्क सामग्री  : दोचम्मच केलादो चम्मच शहद मास्क बनाने की विधि:  दो चम्मच कुचला हुआ केला और एक  चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं 15 मिनट पश्चात धो लें रूखी त्वचा के लिए उपयोगी है केले के पतले सलाई भी काट कर लगा सकते हैं ।   पपीते का मास्क सामग्री  : पपीते का रस आ,का रस विधि  :  पपीते के रस में आलू का रस मिला लें  डॉक्टर वाली पट्टी को पपीते और आलू के रस में भी में भिगोकर उसे पूरे चेहरे पर ढक दें और ऊपर से मैश किया हुआ पपीते का गूदा