Posts

Showing posts from November, 2019

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिएघरेलू उपाय , झुरिया होने के कारण, और झुर्रियों से बचाव - HOME REMEDIES FOR FACE WRINKLES IN HINDI

Image
झुर्रियां होने के कारण, बचाव और झुर्रियां हटाने के लिए घरेलू उपाय  चेहरे की झुर्रियां अगर कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाएं तो चेहरे का आर्कषण खो जाता हैं  चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ जाए तो त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती हैं   आज हम आपको  झुर्रियां होने के कारण झुर्रियों से बचाव और अगर आपको झुर्रियां पड़ गई हैं तो झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय भी बताएंगे जिनसे आप बिना क्रीम लगाएं घर में ही झुर्रियों को दूर कर सकते इन घरेलू  और आसान उपायों को अपनाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के झुर्रियों को दूर कर सकते हैं     झुर्रियां होने के कारण:  चेहरे पर झुर्रियां होने के बहुत से कारण है परंतु मुख्य कारण शरीर के पोषक तत्व ना मिलना तेज धूप में अधिक रहना और धूम्रपान या शराब का सेवन करना मुख्य कारण है हमारे चेहरे पर झुर्रियां झाइयां दाग धब्बे ना हो इसके लिए हमें अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए और हमेशा पोषक तत्त्वों का सेवन करना चाहिए धूम्रपान और शराब आदि से बचना चाहिए और शरीर में पानी की कमी ना होने दें और केमिकल वाले प्रोडक्ट अधिक उपयोग ना करें  पोषक तत्वों की कम