Posts

Showing posts from January, 2019

मस्से हटाने के उपाय Masse hatane ke gharelu upay in hindi

Image
chehre ke masse hatane ke gharelu upay (Face wart removal home remedies ) जहां एक तिल चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता है वहीं मस्से से खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं मस्से हटाने के लिए हटाने के लिए  सर्जरी करवाते हैं या फिर लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं मार्केट में मस्से हटाने की क्रीम भी उपलब्ध है  परंतु उनके भी साइड इफेक्ट होते हैं  मगर मस्सों को कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आसानी से हटाया जा सकता है मस्से क्या होते हैं ? मस्से कोशिकाओंं का समूह होता है मस्सों को घरेलू उपाय  अपनाकर आसानी से ठीक किया जा सकता है 1 नारियल तेल से मस्से हटाए: कलौंजी को पीस कर  नारियल के तेल मे मिला कर लगाने से मस्से सूखकर   छड़ जाते है 2  सेब के सिरके से मस्से हटाएं एक रूई के फाहे को सेब का सिरके मे डूबो कर मस्सों पर रगड़ने से भी मस्से साफ हो जाते है। 3-  सेब से मस्से हटाएं कच्चे सेब को काट कर मस्सों पर रगड़ने से भी मस्से धीरे -धीरे  सूख कर झड़ जाते है। 4-  पुदीने के पेस्ट से  मस्से हटाए एक चम्मच पुदीने का पेस्ट. व एक चम्मच हरे धनिये का पेस्ट दोनों मिला कर मस्सों पर लगाए  कुछ ही  दिनों में मस्से गिर जाएंगे  5-  खरबूज

Besan se Jhaiya hatane ke upaye in hindi

Image
झाइयां क्या होती  है और झाइयां  होने के  क्या कारण होते है (Why pigmentation come on face)त्वचा पर काले व सफेद रंग के धब्बे हो जाते हैं जिन्हें झाइयां कहा जाता हैं झाइयां होने से चेहरे का आर्कषण  खत्म हो जाता है।  झाइयां होने के आंतरिक व बाहरी दोनों ही कारण हो सकते है।  गर्भावस्था  (pregnancy) राजनोवृति व मासिक धर्म के समय आतंरिक अनियमित आदि और इसके अलावा खानपान में कमी, अधिक काम ,देर रात तक तक जागना , अधिक धूप में काम करना, नींद की कमी इत्यादि झांइयों को कुछ घरेलू उपायों द्वारा अ ठीक किया जा सकता है    खूबसूरत  त्वचा की शुरूआत आपके अंदर से होती है आप अपनी त्वचा पर क्या लगाती हैं इससे अधिक महत्त्वपूर्ण यह है कि आप क्या खाते हैं क्या पीते हैं। भरपूर नींद,  संतुलित भोजन, पानी, व्यायाम,सफाई आदि आप की त्वचा को मुलायम ,रेशमी व स्वस्थ  बनाने में योगदान देते हैं                      अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए अपने भोजन में फल ,सब्जियां,दूध ,  दालें शामिल करनी चाहिए। मिठाई, चॉकलेट,. तला व स्टार्च भोजन कम खाना चाहिए ।  8-10 गिलास पानी पीना चाहिए अपने खूबसूरती का संकेत है नमी इस बात का

5 home made face pack

Image
  त्वचा को सुंदर रखने के उपाय         सर्दियों मे त्वचा बहुत ही रूखी ओर बेजान दिखने लगती है।लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर हम अपनी त्वचा को सुंदर और सवस्थ रख सकते है।        बेसन का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्चच बेसन मे दो चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाएगा और त्वचा चमकने लगेगी.  बेसन और हल्दी सबसे अच्छा फेस पैक face pack hai उबले चावल का फेस पैक: उबले हुए आलू चावल का पेस्ट बनाकर शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में कसाव आता है  यह बैक पेन 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अधिक उपयोगी है चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाते हैं _एक छोटा चम्मच मुलतानी मिट्टी मे एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर थोड़ा गुलाब जल मिला कर पेस्ट तैयार कर ले ओर चेहरे पर लगाए । ओर सूख जाने पर धो दे  ऐसा करने से चेहरे पर चमक आती हैं। गुलाब जल, ग्लिसरीन, और नींबू का रस मिलाकर एक बोतल में भरकर रखेंभरकर रखें रखें और हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे चेहरे पर लगाएं इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और चेहरे पर चमक आती है  मिश्रण को आप एक