chehre ke masse hatane ke gharelu upay (Face wart removal home remedies )जहां एक तिल चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता है वहीं मस्से से खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं मस्से हटाने के लिए हटाने के लिए सर्जरी करवाते हैं या फिर लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं मार्केट में मस्से हटाने की क्रीम भी उपलब्ध है परंतु उनके भी साइड इफेक्ट होते हैं मगर मस्सों को कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आसानी से हटाया जा सकता है मस्से क्या होते हैं ? मस्से कोशिकाओंं का समूह होता है मस्सों को घरेलू उपाय अपनाकर आसानी से ठीक किया जा सकता है 1 नारियल तेल से मस्से हटाए: |
2 सेब के सिरके से मस्से हटाएं
एक रूई के फाहे को सेब का सिरके मे डूबो कर मस्सों पर रगड़ने से भी मस्से साफ हो जाते है।
3- सेब से मस्से हटाएं
कच्चे सेब को काट कर मस्सों पर रगड़ने से भी मस्से धीरे -धीरे सूख कर झड़ जाते है।
4- पुदीने के पेस्ट से मस्से हटाए
एक चम्मच पुदीने का पेस्ट. व एक चम्मच हरे धनिये का पेस्ट दोनों मिला कर मस्सों पर लगाए कुछ ही दिनों में मस्से गिर जाएंगे
5- खरबूजे के बीज से मस्से हटाए
खरबूजे के बीज |
एक चम्मच मसूर की दाल का पेस्ट ओर 1/2 चम्मच खरबूजे के बीज का पेस्ट दोनो को मिला कर लगाने से मस्से दूर हो जाते हैं
6- लहसुन से मस्से हटाए
लहसुन की कली को पीस कर बकरी के दूध में मिला कर लगाने से मस्से धीरे धीरे कम हो जाते हैं।
7-काजू के फल से मस्से हटाए
काजू के फल का तेल मस्सों पर लगाने से भी. मस्से दूर हो जाते है।
8-नीम की पतियो से मस्से हटाएं
एक चम्मच नीम की पतियों का पेस्ट और एक चम्मच तुलसी की पतियों का पेस्ट बनाएं ओर 3-4 लौग घिसकर मिला लें और मस्सों पर लगाएं ऐसा करने से मस्से सूखकर झड़ जाएंगे
Thanks for your nice views. Please keep sharing these type of knowledge with us.
ReplyDeletefoundation cream
cosmetic shop
bb cream price
facial kit
cosmetic products