BEAUTY TIPS AND PERSONALITY DEVELOPMENT
5/12/25
Do munhe Bal kaise nikale
10/14/23
Chehre ke bal kaise hataye
चेहरे पर उगने वाले बालों को हटाए आसानी से घर पर ही बिना दर्द केहमेशा के लए
सामान: दो चम्मच गेहूं का आटा, दो चम्मच बेसन, गुलाब जल, नारियल का तेल, दूध , कांच की कटोरी
फेस पैक बनाने की विधि : एक कांच की कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चम्मच गेहूं का आटा लें और थोड़ा सा गुलाब जल या फिर दूध डालकर इसका पेस्ट बना ले इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिला है नारियल का तेल चार या पांच बूंद डाल सकते हैं इस पेस्ट को अच्छे से मिला ले यह पेस्ट अधिक पतला या अधिक गाढ़ा नहीं होना चाहिए यह पेस्ट ऐसा बनना चाहिए कि आप चेहरे पर लगाएं और वह टपके भी ना और लगाने में आसानी हो नारियल का तेल फेस पैक हटाने में मदद करेगानारियल के तेल की वजह से फेस पैक आसानी से उतर जाता है इसलिए नारियल के तेल की दो-तीन बूंदे फेस पैक बनाते समय जरूर डालें
आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों (unwanted hair) को हटाने के बारे में बताने वाली हूं कई औरतों के चेहरे पर बहुत अधिक बाल होते हैं खास करके अपर लिप्स पर जिन्हें हम कटोरी वैक्स यानी कि फेस वैक्स या फिर धागे के द्वारा हटाये जाते हैं लेकिन यह बहुत पीड़ादायक होता है आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए चेहरे के बालों को परमानेंट हटाने का उपाय बताने वाली हूं यह एक घर में ही बनाया हुआ फेस पैक है जो कि अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं इससे आपके चेहरे पर उगे हुए बाल भी हट जाएंगे और और आपकी स्किन को भी फायदा होगा इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है
- पैक लगाते समय फेस पैक को बालों के डायरेक्शन में लगाएं और उतारते समय ऑपोजिट साइड मे हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारे
- फेस पैक उतारते समय जोर से मत रगड़े फेस पैक हमेशा हल्के हाथों से रगड़ ते हुए उतारे ताकि स्किन को कोई नुकसान ना पहुंचे
- फेस पैक बालों के उगने वाली दिशा में ही लगाएं
- फेस पैक को ना ही ज्यादा पतला रखें और ना ही ज्यादा गाड़ा अगर फेस पैक ज्यादा पतला होगा तो तो फेस पर लगाते समय वह नीचे गिरेगा अगर अधिक गाढ़ा होगा तो लगाने में मुश्किल होगी
- फेस पर एक हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं
- फेस पैक उतारने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या फिर कोई मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
- इस फेस पैक को एक हफ्ते में दो बार यूज करने से आपके चेहरे पर बाल उगने कम हो जाएंगे
- फेस पैक से चेहरे पर उगने वाले बालों की जड़े कमजोर हो जाएंगी और चेहरे पर बाल आने का हो जाएंगे
- चेहरे की त्वचा चमकदार व स्वास्थ्य बनेगी
- चेहरे की त्वचा में कसाव आएगा और झुर्रियां होने के चांसेस भी कम होंगे
- बेसन से चेहरे का रंग भी साफ होगा चेहरे की गंदगी निकल जाएगी
Facial and face mask for glowing skin
Facial and face mask
फेशियल का अर्थ है : चेहरे की वैज्ञानिक मसाज जोकि अधिकांश ब्यूटी क्लीनिक में होती हैं। सफाई पूर्वक किया गया फेशियल आपके रूप को निखारता है और असावधानी से किया गया फेशियल आपकी त्वचा को रोगों का शिकार भी बना देता है फेशियल करते समय चेहरे की सफाई का अत्याधिक महत्व होता है जिससे त्वचा की सफाई हो जाती है इससे थकावट में राहत मिलती है जब चेहरे पर समस्या होने लगती है फेशियल पर ध्यान जाता है तभी फेशियल उपचार का रूप धारण कर लेता है 25 साल की उम्र के बाद चेहरे का विशेष ध्यान रखना चाहिए
मिनट के लिए स्क्रबर से हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए स्क्रबर का उपयोग क्रीम मसाज करने से पहले बाद,में या बीच में भी कर सकते हैंस्क्रबर से त्वचा की मृत कोशिकाएं (dead निकल जाती है और त्वचा मुलायम हो जाती हैं

यह आईपैड गुलाब जल में भीगी हुई कॉटन के या फिर खीरे के रख सकते हैं
मसाज : मसाज सौंदर्य में अत्यंत आरामदायक उत्साहवर्धक नमी प्रदान करने वाली क्रिया है सही प्रकार से की गई मसाज त्वचा को स्फूर्ति प्रदान करती है इस क्रिया को क्रमबद्ध ढंग से करना चाहिए
मसाज के लाभ
मसाज आपकी त्वचा को कैसे लाभ पहुंचाती है : benefits of massage मसाज से चेहरे की त्वचा साफ हो जाती है चेहरे को को पोषण मिलता है तथा रक्त संचार में उत्तेजना होने से त्वचा में चमक आ जाती है त्वचा के आसपास ऑक्सीजन का समावेश रहता है मसाज आपके चेहरे को तो 2 तरीकों से लाभ पहुंचाती है दूषित तत्वों को दूर करती है तथा कोशिकाओं को पनपने में सहायता करती है मसाज से रोम कूप खुल जाते हैं रचा के आसपास ऑक्सीजन का समावेश बन जाता है चिकनाई तथा अन्य दूषित तत्त्वों के हट जाने से त्वचा साफ स्वच्छ ,स्वस्थ व चमकदार दिखाई देती है तथा त्वचा में पानी की निर्धारित मात्रा बनी रहती है त्वचा में लचीलापन रहता है चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से पहले ही फेशियल आरंभ कर देना चाहिए फेशियल करने से पहले त्वचा के विषय में जानना आवश्यक है त्वचा नॉर्मल , ड्राई या फिर ऑयली है यह त्वचा के प्रकार प्रकार पर निर्भर करता है । यह भी देखना होता है कि त्वचा पर काले धब्बे या मस्से तो नहीं है यह सब पहले जान लेने से क्रीम, फेस पैक का चुनाव करना सरल हो जाता है यह भी जानना जरुरी होता है कि त्वचा पर कितना दबाव डालना चाहिए सुखी तथा खुरदरी त्वचा पर अधिक दबाव डालना चाहिए मुलायम तथा जोड़ने वाली त्वचा पर हल्के दबाव की आवश्यकता होती है मसाज करने वाले हाथ कटे फटे नहीं होने चाहिए
स्टॉकिंग: stroking मसाज का पहला स्टेप है यह मसाज की ऐसी किया है जिससे त्वचा में कोमलता आती है उंगलियों के मांसल भाग तथा हथेलियां द्वारा की जाती है हथेलियों को फिसलाने की क्रिया मसाज
की निरंतरता को बनाए रखने के लिए होती है मसाज करते समय दबाव हल्का होना चाहिए ताकि चेहरे को आराम मिल सके
थपथपाना तथा चुटकी मसाज: क्रिया में चेहरे को उंगलियों से थपथपाया जाता है तथा ब्लड सरकुलेशन चालू किया जाता है चेहरे की नीचे से ऊपर की ओर मसाज की जाती है तथा चेहरे को चुटकी मसाज pinch massage किया जाता है
उचित है क्योंकि माथे की हड्डी समतल होती है
- कटे फटे हाथों से फेशियल नहीं करना चाहिए
- चेहरे पर दाने मुहासे नहीं होने चाहिए अगर हो तो हल्की मसाज देनी चाहिए
- स्टीम लेते समय पानी का तापमान चेक कर लें
- मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की ओर करें
- मसाज करते समय हल्के हाथों का प्रयोग करें
- फेशियल हमेशा ब्लीच करने के बाद ही करना चाहिए
Natural bleech for glowing skin
Natural bleech
ब्लीच कैसे बनाएं
सामान : कच्चा दूध ,शहद ,आलू का रस टमाटर का रस, चावल का आटा और एक कांच की कटोरी
ब्लीच बनाने की विधि : यह ब्लीच बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले एक कांच का बाउल लो और उसमें 2 छोटे चम्मच कच्चा दूध डालो और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिक्स करो फिर उसमें एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच टमाटर का रस मिला यह निर्भर करता है कि आप आपको कितनी ब्लीच बनानी है हमेशा अपने चेहरे के अनुसार ही ब्लीच बनाएं क्योंकि ब्लैक रोज इस समय बनाया है उसी समय उपयोग करना है
ब्लीच करने की विधि ब्लीच करने से पहले चेहरे को कच्चे दूध से अच्छी तरह से साफ कर ले उसके बाद चेहरे पर बनाई हुई ब्लीच का अप्लाई करें और प्लीज को 15:20 मिनट एक चेहरे पर लगा रहने दे 15:20 मिनट के बाद चेहरे को साफ कर ले साफ करने के बाद चेहरे पर कोई भी सिरम या कोई भी नाइट क्रीम लगा ले अगर यह बीच आप रात के समय करते हैं तो ज्यादा ही अच्छा रिजल्ट आपको मिलेगा यह ब्लीच लगाने से आपके चेहरे पर न ही खारिश ,खाज खुजली होगी और ना ही रेडनेस आएगी यह ब्लीच कोई भी कर सकता है यह भी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है घर में बनी हुई बलीचा आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं इससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है दूध एक बहुत ही अच्छा ब्लीच है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक एसिड होता है यह त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता और त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है यह है ब्लीच उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और आपकी त्वचा लंबे समय तक सुंदर बनी रहेगी
ब्लीच करने के लाभ
ये ब्लीच उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जिन लोगो की स्किन सेंसटिव है
इस ब्लीच को करने से फेस पर जलन नहीं होगी और फेस पर चमक जाएगी स्किन
Click on the here to buy the original product
Natural facial for glowing skin
Natural beauty नैचुरल ब्यूटी क्या है नेचुरल ब्यूटी का मतलब है बिना मेकअप और फेयरनेस क्रीम लगाए त्वचा हमेशा स्वस्थ दिखे ऐसा ही सकता है यदि आप प्राकृतिक वस्तुओं home made facial का उपयोग करे और कैमिकल क्रीम का उपयोग ना करें ऐसा करने से त्वचा हमेशा स्वस्थ बनी रहेगी आज मैं आपको ऐसे ही एक फेशियल के बारे में जानकारी दूंगी जिस से त्वचा का रंग भी निखरेगा और त्वचा हमेशा स्वस्थ बनी रहेगी इस फेशियल को किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकते है और वो लड़का हो या लङकी कोई भी व्यक्ति इस फेशियल को कर सकता है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है
मसाज masage :दूसरे नंबर पर मसाज आती हैं मसाज करने के लिए यह हम मक्खन का उपयोग करेंगे मक्खन रूखी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है इस से त्वचा मे निखार आता है त्वचा चमकदार बनती हैं मसाज करने के लिए पूरे चेहरे पर मक्खन लगा कर दोनो हाथों से पूरे चेहरे पर फ़ैला दे अच्छे तरह से मसाज करे
पैक ( pack ) :के बाद चेहरे पर लगाएं पैक बनाने के लिए भीगे हुए बदाम चिरौंजी और केसर का उपयोग करेंगे
Balo ko Ghana or lamba kaise kre
बालो को जल्दी लम्बा और घना करने के उपाय
1. बेरी के पत्ते
बेरी के पत्तों से बाल लंबे करने का तरीका- हमारी नानी दादी के ज़माने में या फिर उस से पहले भी बाल कैसे धोए जाते थे और बालों की देखभाल कैसे की जाती थी उस समय बालों की देखभाल प्राकृतिक चीजों से की जाती थी उस में से एक है बेरी के पत्ते बालों को लम्बा करने का तरीका है इस नुस्खे से बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं अगर आप बालों को लम्बा करना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर करे एक बाउल भर के बेरी के पत्ते ले दो गिलास पानी में बेरी के पत्तों को उबाले उबलने के कुछ देर बाद जब पानी ठंडा होने पर शैम्पू की तरह बन जाएगा यह बाल लंबे करने का सबसे अच्छा शैंपू बन जाता है बेरी के पत्तो के पानी से 2 बार धोने से बाल दो-तीन इंच तक बढ़ जाते हैं बाल लम्बे और घने हो जाते है लेकिन इसे उपयोग करे तो कोई और शैम्पू उपयोग न करे अब तो बेरी के पत्तो का पाउडर मार्केट में भी मिल जाता है इसे आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है यह अगर आप क माली से ताज़ा पत्तियां ले तो ज्यादा अच्छा होगा बेरी के पत्ते पाउडर फोम में भी मिलते है इन्हे आप सिर में लगाने वाली मेहँदी में भी मिला कर लगा सकते है
5/21/22
katori wax kaise karte hai hindi mein
कटोरी वैक्स कैसे करें .. आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताऊंगी कि घर में आपको कटोरी वैक्स कैसे कर सकते हैं कटोरी वैक्स क्या है कटोरी वैक्स चेहरे के बालों को हटाने का तरीका तरीका है कटोरी वैक्स से फेशियल हेयर को हटा सकते हैं वैसे तो फेशियल हेयर हटाने के और भी बहुत से तरीके हैं जैसे कि वैक्स, threading ,लेजर ट्रीटमेंट और रेजर आदि लेकिन रेजर का उपयोग कर करने से करने से चेहरे पर अधिक बाल उग जाते है और लेजर ट्रीटमेंट बहुत हीी महंगा होता है जो हमारे बजट से बाहर होता है परंतु कटोरी वैक्स फेशियल हेयर हटाने का बहुत ही आसान तरीका है जो कि हम घर पर ही कर सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगी कि घर पर कटोरी वैक्स कैसे की जाती है बाजार में अलग-अलग कंपनी की कटोरी वैक्स उपलब्ध है आप किसी भी कंपनी की कटोरी वैक्स उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप बाजार से कटोरी वैक्स नहीं खरीदना चाहते तो आप घर पर भी बना सकते हैं इसके लिए आप मेरी पोस्ट कटोरी वैक्स कैसे बनाएं पढ़ सकते हो
![]() |
Face wax |
कटोरी वैक्स कैसे करें -कटोरी वैक्स करने से पहले चेहरे पर थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगा लगा ले और वेक्स् हल्का गरम करो और spactula की सहायता से चेहरे पर लगाएं एक हाथ से स्किन को हल्का सा खींच कर दूसरे हाथ से निकाल दें wax की मोटी लेयर के साथ आपके फेशियल हेयर भी निकल आएंगे यह बहुत ही आसान तरीका है फेशियल हेयर हटाने का
कटोरी वैक्स कितने की आती है
सावधानियां
- कटोरी वैक्स करने से पहले चेहरे पर टेलकम पाउडर जरूर लगा ले ताकि चेहरे का moisturizer निकल जाए
- पूरे चेहरे पर एक साथ वैक्स ना लगाएं थोड़ी मात्रा में लगाए और साथ ही निकाल दें wax lyer के साथ ही आपके फेशियल हेयर( facial hair) निकल आएंगे
- Wax बहुत अधिक गर्म ना करें हल्का गर्म वैक्स ही चेहरे पर अप्लाई करें
- वैक्स करने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या moisturizer जरूर लगाएं .
Katori wax price on Amazon
More useful information
Do munhe Bal kaise nikale
Hello friends Aaj main aapko Ghar per hi do munhe balon ya kah sakte hain ki damage hue Bal ko nikalna bataungi. Kai bar aisa hota hai ki ...

-
झाइयां क्या होती है और झाइयां होने के क्या कारण होते है (Why pigmentation come on face)त्वचा पर काले व सफेद रंग के धब्बे हो जाते हैं जिन्...
-
Thermo herb facial and mask धर्मोहरब क्या होता है what is thermo herb फेशियल के बारे मे आप जानते होंगे ये एक फेशियल होता है।ये झुर्रिया...
-
Yoga for Glowing skin and healthy hair Yes yoga for hair growth is a and thing and these 7 poses will give you a longer,stronger ma...