ब्लीच कैसे करें :
ब्लीच कैसे करें ,ब्लीच कितने प्रकार की होती हैं ,ब्लीच से पहले क्या लगाएं ,ब्लीच करने के बाद क्या लगाएं ,सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है
आज मैं आपको घर पर रोज करने का तरीका बताने वाली हूँ कि आप अपने घर पर ही आसानी से ब्लीच कैसे कर सकते हैं Bleech हमारे चेहरे को सुंदरता प्रदान करने की एक बहुत ही अच्छी तकनीक हैं थरेडिंग, वैक्सिंग, और ब्लीचिंग मे से त्वचा को सुंदरता प्रदान करने का bleechसबसे अच्छी तकनीक है इसे skin tone light होती है और dead skinभी निकल जाती है ब्लीच मे उन अनचाहे बालों को रंगा जाता हैं जो चेहरे और शरीर पर होते है उन्हें ब्लीच से हल्के भूरे या सुनहरे रंग में बदल दिया जाता हैं जिससे त्वचा का रंग साफ दिखाई देता है सवाल ये उठता है कि सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है। फेम ब्लीच और एस्थाबेरी ब्लीच
को ही मैं recommend करती हूं अगर आपकी skin sensitive हैं तो आप fruit bleech use कर सकते हैं
ब्लीच करने की विधि
Bleech kaise kre |
सबसे पहले ज्वैलरी उतारे हैड बैंड लगाएं कपडों को टावल से cover करें चेहरे के अनुसार क्रीम ले और चेहरे की रंगत के अनुसार अमोनिया ग्रेंस डाले चेहरे का रंग गोरा हो तो ग्रेंस की मात्रा दो चुटकी होनी चाहिए वैसे एक चुटकी डाले पेस्ट हमेशा कांच या प्लास्टिक के बाउल में ही बनाना चाहिए पेस्ट को ब्रश की सहायता से अच्छी तरहसे मैल्ट कर लेना चाहिए और चैक कर लेना चाहिए कि ग्रेंस तो नहींं रह गए अगर ग्रेंस रह जाते है तो चेहरे पर पिम्पल निकलने की संभावना होती जाती हैं इसी लिये ग्रेंस को अच्छी तरह से मैल्ट कर लेना चाहिए
चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले आईब्रो और हेयर लाइन पर वैसलीन या कोल्ड क्रीम लगा लेनी चाहिए ताकि आइब्रो के बाल ब्लीच न हो ब्रश की सहायता से चेहरे पर ब्लीच लगाएं ब्लीच आईब्रो और आंखों के पास न लगाएं अगर गल्ती से लग जाए तो तुरंत साफ कर लेनी चाहिए ब्लीच का बुरा असर आंखों पर न पड़े इस लिए गुलाब जल के आईपैड आंखों पर लगा देने चाहिए 10-15 मिनट के बाद चैक करना चाहिए कि ब्लीच को गीले स्पंज की सहायता से सावधानी से उतारना चाहिए
ब्लीच करने के बाद क्या लगाएं ?
ब्लीच उतारने के बाद सिरम से दो मिनट तक मसाज करनी चाहिए अगर चेहरे पर जलन व सूजन हो जाए तो (lacto calamine lotion ) लगाएं अगर जलन अधिक हो जाए तो एक avil tabet ले
Lacto calamine use it after face bleech |
Cream bleech market me available hoti h ap apni pasand se kisi bhi company ki bleech use kr sakte h. Main fem and oxy bleech ko recommend krungi agar skin sensitive hai to fruit bleech use kre or activator ki matra kam rakhe
ब्लीच कब करनी चाहिए
ब्लीच कब करनी चाहिए ये सवाल अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं ब्लीच कम से कम पंद्रह दिन के अंतराल से ही करनी चाहिए क्योंकि पंद्रह दिन तक ब्लीच चल जाती है
No comments:
Post a Comment
Hello friends . If you like this post please comment and share .