10/14/23

Natural bleech for glowing skin

 Natural bleech 




 नेचुरल ब्लीच कैसे करें: जैसा कि मेरे ब्लॉग का नाम है नेचुरल ब्यूटी वर्ल्ड आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताऊंगी कि आप घर में ही नेचुरल ब्लीच कैसे बना सकते हो मैं  कैसे घर में ब्लीच कर सकते हैं कई लोग ऐसे होते हैं कि जिन्हें  मार्केट में आने वाले प्रोडक्ट से एलर्जी होती है क्योंकि उनकी त्वचा बहुत ही सेंसिटिव होती है मार्केट में आने वाला कोई भी प्रोडक्ट अपने चेहरे पर अप्लाई करने से उनकी त्वचा पर रैशेज हो जाते हैं और  रेडनेस आ जाती है उन लोगों के लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है जो मार्केट मैं आने वाली ब्लीच को चेहरे पर अप्लाई नहीं कर सकते हैं वह लोग घर में ही ब्लीच बनाकर अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं यह ब्लीच बनाने के लिए सभी इंवेंट्स हमें अपनी रसोई में ही मिल जाएंगे

ब्लीच कैसे बनाएं 


सामान  : कच्चा दूध ,शहद ,आलू का रस टमाटर का रस, चावल का आटा और एक कांच की कटोरी

ब्लीच बनाने की विधि :  यह  ब्लीच बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले एक कांच का बाउल लो और उसमें 2 छोटे चम्मच कच्चा दूध डालो और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिक्स करो फिर उसमें एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच टमाटर का रस मिला यह निर्भर करता है कि आप आपको कितनी ब्लीच बनानी है  हमेशा अपने चेहरे के अनुसार ही ब्लीच बनाएं क्योंकि ब्लैक रोज इस समय बनाया है उसी समय उपयोग करना है

ब्लीच करने की विधि ब्लीच करने से पहले चेहरे को कच्चे दूध से अच्छी तरह से साफ कर ले उसके बाद चेहरे पर बनाई हुई ब्लीच का अप्लाई करें और प्लीज को 15:20 मिनट एक चेहरे पर लगा रहने दे 15:20 मिनट के बाद चेहरे को साफ कर ले साफ करने के बाद चेहरे पर कोई भी सिरम या कोई भी नाइट क्रीम लगा ले अगर यह बीच आप रात के समय करते हैं तो ज्यादा ही अच्छा रिजल्ट आपको मिलेगा यह ब्लीच लगाने से आपके चेहरे पर न ही खारिश ,खाज खुजली होगी और ना ही रेडनेस आएगी यह ब्लीच कोई भी कर सकता है यह भी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है घर में बनी हुई बलीचा आप  सप्ताह में दो बार कर सकते हैं इससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है दूध एक बहुत ही अच्छा ब्लीच है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक एसिड होता है यह त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता और त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है यह है ब्लीच  उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और आपकी त्वचा लंबे समय तक सुंदर बनी रहेगी 

ब्लीच करने के लाभ

 ये ब्लीच  उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जिन लोगो की स्किन सेंसटिव है 

इस ब्लीच को करने से फेस पर जलन नहीं होगी और फेस पर चमक  जाएगी स्किन 

Click on the here to buy the original product










No comments:

Post a Comment

Hello friends . If you like this post please comment and share .

More useful information

Do munhe Bal kaise nikale

Hello friends  Aaj main aapko Ghar per hi do munhe balon ya kah sakte hain ki damage hue Bal ko nikalna bataungi.  Kai bar aisa hota hai ki ...