10/14/23

Natural facial for glowing skin

 Natural beauty नैचुरल ब्यूटी क्या है नेचुरल ब्यूटी का मतलब है बिना मेकअप और फेयरनेस क्रीम लगाए त्वचा हमेशा स्वस्थ दिखे ऐसा ही सकता है यदि आप प्राकृतिक वस्तुओं home made facial का उपयोग करे और कैमिकल क्रीम का उपयोग ना करें ऐसा करने से त्वचा हमेशा स्वस्थ बनी रहेगी आज मैं आपको ऐसे ही एक फेशियल के बारे में जानकारी दूंगी जिस से त्वचा का रंग भी निखरेगा और त्वचा हमेशा स्वस्थ बनी रहेगी इस फेशियल को किसी भी उम्र  का व्यक्ति कर सकते है और वो लड़का हो या लङकी कोई भी व्यक्ति इस फेशियल को कर सकता है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है

 How can i get natural glowing skin?

Natural Facial 

Home ingredients

सामान   बादाम, दूध, चिरोंजी, मक्खन, केसर ,कांच की कटोरी ,तोलिया, रुई और स्पंज

फेशियल करने का तरीका 

क्लींजर cleanser: सबसे पहले पूरे चेहरे को क्लिंजर से साफ करे  क्लिंजर के रूप में हम दूध का उपयोग करेंगे  दूध एक बहुत अच्छा क्लींजर है थोड़ी सी रूई को दूध में भीगो कर पूरे चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें ऐसा करने से त्वचा पर लगी गंदगी और मैल निकल जायेगा और चेहरा फेशियल। करने के लिए तैयार हो जायेगा


मसाज masage :दूसरे नंबर पर मसाज आती हैं मसाज करने के लिए यह हम मक्खन का उपयोग करेंगे मक्खन रूखी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है इस से त्वचा मे निखार आता है त्वचा चमकदार बनती हैं मसाज करने के लिए पूरे चेहरे पर  मक्खन लगा कर दोनो हाथों से पूरे चेहरे पर फ़ैला दे अच्छे तरह से मसाज करे 
मसाज के स्टेप I सीखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिकFacial steps फेशियल स्टेप्स करें 15 20 मिनट तक मसाज करे मसाज से ढीली तवचा में कसाव आता है मसाज करने के बाद पूरे चेहरे को गीली रूई या स्पंज की सहायता से साफ करें


पैक ( pack ) :के बाद चेहरे पर लगाएं पैक बनाने के लिए भीगे हुए बदाम चिरौंजी और केसर का उपयोग करेंगे
पैक बनाने की विधि  : पैक बनाने के लिए१०-१५  बादाम , चिरौंजी और केसर दूध में  भिगोए(यह प्रक्रिया आपको फेशियल शुरू करने से पहले ही करनी है आधा घंटा बादाम भिगोने के बाद सभी सामग्री का एक पेस्ट तैयार कर लें इस पेज को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 15:20 मिनट तक लगा रहने दें सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारे एक उतारने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले और 24 घंटे तक साबुन और किसी केमिकल क्रीम उपयोग ना करें



फेशियल के लाभ :यह फेशियल आप महीने में दो बार कर सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है स्पेशल से स्किन टोन लाइट होती है और रंग गोरा होता है और चेहरे पर चमक आती है चेहरे पर उगने वाले बाल भी कम हो जाते हैं यह फेस वैक्स का भी काम करता है नेचुरल इंग्रिएंडेंट (natural ingredients) होने के कारण आपकी त्वचा हमेशा स्वस्थ रहती है और त्वचा को कोई हानि भी नहीं होती





No comments:

Post a Comment

Hello friends . If you like this post please comment and share .

More useful information

Chehre ke bal kaise hataye

   चेहरे पर उगने वाले बालों को हटाए आसानी से घर पर ही बिना दर्द केहमेशा के लए सामान :  दो चम्मच गेहूं का आटा, दो चम्मच बेसन, गुलाब जल, नारिय...