CHERE KE BAL KAISE HATAYE IN HINDI [ FACIAL HAIR REMOVAL IN HINDI]


आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों (unwanted hair) को हटाने के बारे में बताने वाली हूं कई औरतों के चेहरे पर बहुत अधिक बाल होते हैं खास करके अपर लिप्स पर जिन्हें हम कटोरी वैक्स यानी कि फेस वैक्स या फिर धागे  के द्वारा हटाये जाते हैं लेकिन यह बहुत पीड़ादायक होता है आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए चेहरे के बालों को परमानेंट हटाने का उपाय  बताने वाली हूं यह एक घर में ही बनाया हुआ फेस पैक है जो कि अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं इससे आपके चेहरे पर उगे हुए बाल भी हट जाएंगे और और आपकी स्किन को भी फायदा होगा इसका कोई भी साइड इफेक्ट  और नुकसान नही
 

चेहरे के बाल हटाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका


सामान: दो चम्मच गेहूं का आटा, दो चम्मच बेसन, गुलाब जल, नारियल का तेल, दूध , कांच की कटोरी

फेस पैक बनाने की विधि : एक कांच की कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चम्मच गेहूं का आटा लें और थोड़ा सा गुलाब जल या फिर दूध डालकर इसका पेस्ट बना ले इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिला है नारियल का तेल चार या पांच बूंद डाल सकते हैं इस पेस्ट को अच्छे से मिला ले यह पेस्ट अधिक पतला या अधिक गाढ़ा नहीं होना चाहिए यह पेस्ट ऐसा बनना चाहिए कि आप चेहरे पर लगाएं और वह टपके भी ना और लगाने में आसानी हो नारियल का तेल फेस पैक हटाने में मदद करेगानारियल के तेल की वजह से फेस पैक आसानी से उतर जाता है इसलिए नारियल के तेल की दो-तीन बूंदे फेस पैक बनाते समय जरूर डालें
Remove facial hair at home

फेस पैक लगाने का तरीका : सबसे पहले चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धो लें फिर वह फेस पैक जो हमने बनाया है उसे अपने चेहरे पर उंगली या किसी ब्रश की सहायता से लगाएं फेस पैक अप्पर लिप्स पर से लगाना शुरू करें और फेस पैक की मोटी मोटी लेयर पूरे चेहरे पर लगाएं आपके चेहरे पर जहां बाल अधिक हैं वहां पर थोड़ी मोटी लेयर लगाएं फेस पैक को चेहरे पर तब तक लगाकर रखें जब तक कि फेस पैक  अच्छी तरह से सूख न जाए जब फेस पैक अच्छी तरह से सूख जाए तो फेस पैक को हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारे जब आप फेस पैक उतारो गए तो आपके जो चेहरे के बाल है वह पैक फेस के साथ ही निकल जाएंगे और आपके चेहरे पर बाल आने कम हो जाएंगे इस विधि द्वारा फेस पर उगने वाले बालों की जड़ें कमजोर हो जाते हैं और चेहरे पर बाल आना कम हो जाते हैं फेेस पैक उतारने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या मोइश्चराइजर लगाएं और रात को सोनेेेेेेे से पहले हर रोज एलोवेरा जेल (aloe vera gel) चेहरे पर लगा कर सोना चाहिए

सावधानियां
  • पैक लगाते समय फेस पैक को बालों के डायरेक्शन में लगाएं और उतारते समय ऑपोजिट साइड मे हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारे
  • फेस पैक उतारते समय जोर से मत रगड़े‌ फेस पैक हमेशा हल्के हाथों से रगड़ ते हुए उतारे ताकि स्किन को कोई नुकसान ना पहुंचे
  • फेस पैक बालों के उगने वाली दिशा में ही लगाएं
  • फेस पैक को ना ही ज्यादा पतला रखें और ना ही ज्यादा गाड़ा अगर फेस पैक ज्यादा पतला होगा तो तो फेस पर लगाते समय वह नीचे गिरेगा अगर अधिक गाढ़ा होगा तो लगाने में मुश्किल होगी
  •  फेस पर एक हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं
  • फेस पैक उतारने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या फिर कोई मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
फेस पैक लगाने के लाभ benefit of face pack for remove facial hair permanently
  • इस फेस पैक को एक हफ्ते में दो बार यूज करने से आपके चेहरे पर बाल उगने कम हो जाएंगे
  • फेस पैक से चेहरे पर उगने वाले बालों की जड़े कमजोर हो जाएंगी और चेहरे पर बाल आने का हो जाएंगे
  • चेहरे की त्वचा चमकदार व स्वास्थ्य बनेगी
  • चेहरे की त्वचा में कसाव आएगा और झुर्रियां होने के चांसेस भी कम होंगे
  • बेसन से चेहरे का रंग भी साफ होगा चेहरे की गंदगी निकल जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

HANDS CARE AT HOME

Eyes care tips

थर्मोहर्ब फेशियल क्या हैं thermo facial