बालो को जल्दी लम्बा और घना करने के उपाय
1. बेरी के पत्ते
बेरी के पत्तों से बाल लंबे करने का तरीका- हमारी नानी दादी के ज़माने में या फिर उस से पहले भी बाल कैसे धोए जाते थे और बालों की देखभाल कैसे की जाती थी उस समय बालों की देखभाल प्राकृतिक चीजों से की जाती थी उस में से एक है बेरी के पत्ते बालों को लम्बा करने का तरीका है इस नुस्खे से बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं अगर आप बालों को लम्बा करना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर करे एक बाउल भर के बेरी के पत्ते ले दो गिलास पानी में बेरी के पत्तों को उबाले उबलने के कुछ देर बाद जब पानी ठंडा होने पर शैम्पू की तरह बन जाएगा यह बाल लंबे करने का सबसे अच्छा शैंपू बन जाता है बेरी के पत्तो के पानी से 2 बार धोने से बाल दो-तीन इंच तक बढ़ जाते हैं बाल लम्बे और घने हो जाते है लेकिन इसे उपयोग करे तो कोई और शैम्पू उपयोग न करे अब तो बेरी के पत्तो का पाउडर मार्केट में भी मिल जाता है इसे आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है यह अगर आप क माली से ताज़ा पत्तियां ले तो ज्यादा अच्छा होगा बेरी के पत्ते पाउडर फोम में भी मिलते है इन्हे आप सिर में लगाने वाली मेहँदी में भी मिला कर लगा सकते है
balo ko Lamba karn kaTarika hai आँवला , रीठा और शिकाकाई -ये भी बालो के लिए बहुत उपयोगी माना गया है तीनो सामग्री को बराबर मात्रा में लेकर पीस ले वैसे तो मार्किट में रेडीमेड पैकेट भी मिलते हैआप वो भी उपयोग कर सकते है लेकिन सभी सामग्री को आप घर में ही तैयार करेंगे तो ज्याऔर रीता क उपयोग दा लाभकारी होगा आंवला ,रीठा शिकाकाई के मिश्रण को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दे फिर उस पानी से बाल धोए. ऐसा करने से बाल चमकदार और लम्बे होते है इस दौरान शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग ना करें शिकाकाई में शैम्पू के गुण होते है इस लिए रीठा के उपयोग से बालो की गंदगी दूर हो जाती है आंवला बालो लम्बे समय तक काला रखने में सहायक होता है और शिकाकाई बालो की चमक बढ़ाता है आँवला शिकाकाई और रीठा के उपयोग से आप लम्बे समय तक काला घना और लम्बा बना कर रख सकते है
बालों को लंबा और घना करने का उपाय है- नींबू चाय की पत्ती और निम्बू का रस भी बालो के बहुत लाभकारी होता है दो चमच्च चाय की पत्ती को एक गिलास पानी में उबाले और ठंडा हो जाने पर उसमे एक निम्बू का रस डाल मिक्स कर ले इस मिश्रण को रुई या ब्रश की सहायता से बालो में लगाए नीम्बू के रस और चाय की पत्ती के मिश्रण को बालो की जड़ो में भली प्रकार से लगाए और चार- पांच घंटे तक लगा लगा रहने दे अगर आप रख सके तो पूरी रात भी रख सकते है सुबह साफ पानी से बाल धो ले बाल धोने के लिए ऊपर बताये गए सामग्री का उपयोग कर सकते है ऐसा करने से बालो को दोगुना लाभ मिलेगा इस उपयोग से भी बाल तेजी से बढ़ते है और असमय सफ़ेद भी नहीं होते और बाल मजबूत भी होते है निम्बू के उपयोग से बालो की रूसी भी दूर हो जाती है बाल लम्बे और चमकदार बनते है और सिकरी ,जुए गंजापन जैसी समस्या कभी भी पैदा नहीं होती
बालों को जल्दी लंबा करने का उपाय है प्याज का रस और रम -आपको ये पढ़ कर बहुत हैरानगी होगी हाँ मगर ये सही कि रम और प्याज का रस मिला कर लगाना भी बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है एक कप रम में एक प्याज के चार टुकड़े कर के डाल दे और भर के लिए रखा रहने सुबह उस प्याज वाली रम की सिर में अच्छी तरह से मसाज करे और पूरा दिन शावर कैप से सिर को ढक कर रखे और फिर 6 -7 घंटे के बाद बालो को किसी अच्छे शैंम्पू से या रीठा के पानी से बालों को अच्छी तरह से धो ले प्याज का रस और रम भी बालों बहुत लाभकारी होता है इससे सिर की त्वचा को पोषण मिलता हैं बालों कि जड़े मजबूत होती है और बालों को बढ़ने में मदद मिलती है बाल सुन्दर, लम्बे और चमकदार होते है
अंडे में प्रोटीन होता है जो कि बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है जैतून के तेल में थोड़ी सी ब्रांडी और एक अंडा डाल कर अच्छी तरह से मिला ले ये एक हेयर पैक बन जायेगा इस पैक को बालो में अच्छी तरह से लगाए 4-5 घंटे लगा रहने दे सूख जानेबाल धो ले
अंडे का पैक भी बालों के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है इस पैक से बाल तेजी से बढ़ते है और लम्बे घने और मुलायम बनते है
No comments:
Post a Comment
Hello friends . If you like this post please comment and share .